मगरमच्छ के हमले से बकरे को बचाने की कोशिश में मालधारी घायल
By Loktej
On
गुजरात के भुज जिले की मांडवी तहसील के गढशीशा गांव की आश्चर्यजनक घटना प्रकाश में आई है। स्थानीय निवासी रायमा अलुभाई नित्यक्रमानुसार पालतू बकरों को चराने निकले हुए थे। गांव के छोर पर स्थित जगारा तालाब में बकरों का झुंड पानी पी रहा था। उसी समय तालाब में से एक मगरमच्छ ने बकरों पर हमला कर दिया और एक बकरे को पकड़ लिया। पास ही मौजूद मालधारी रायमा ने तुरंत बकरे को बचाने के लिये तालाब में छलांग लगा दी। इस कोशिश में बकरा तो बच गया लेकिन मगरतच्छ ने रायमा का पैर जकड़ लिया। बड़ी मुश्किल से रायमा ने खुद को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया और तालाब के किनारे पहुंचे। वे घायल थे। स्थानीय लोगों ने बाद में उन्हें इलाज के लिये पास के अस्पताल पहुंचाया।
Tags: Bhuj