राजकोट : पुल से नदी में गिरी कार, तीन महिलाओं समेत चार की मौत
कार का टायर फटने से हुआ हादसा
राजकोट, 10 अप्रैल (हि.स.)। राजकोट जिले के धोराजी में बुधवार की सुबह भादर नदी के पुल पर टायर फटने के बाद अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़कर 60 फीट नीचे नदी में गिर गई। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई।
राजकोट जिले के धोराजी के समीप भादर नदी पर पुल से 60 फीट नीचे भादर नदी में कार गिरने से संगीता बेन कोयाणी (55), लीलावंती बेन ठुम्मर (52), दिनेश भाई ठुम्मर (55) और हार्दिका बेन ठुम्मर (52) की मौत हो गई। यह लोग कार से मांडासण से धोराजी की ओर जा रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कार को बाहर निकाला गया, वहीं सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए धोराजी सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक धोराजी के जैतपुर रोड के समीप के रहने वाले बताए गए हैं।