गुजरात: आणंद से पकड़ाया जासूस, पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने का आरोप

एंटी टेररिस्ट स्क्वाड को मिली बड़ी सफलता

गुजरात: आणंद से पकड़ाया जासूस, पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने का आरोप

आणंद, 20 अक्टूबर (हि.स.)। गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पाकिस्तानी जासूसी संस्था के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति को आणंद के तारापुर से गिरफ्तार किया गया है। इसपर डिफेंस कर्मचारियों के नंबर हैक कर उनसे प्राप्त अहम जानकारियां पाकिस्तान भेजने का आरोप है। इसके एवज में उसे बड़ी रकम दी जाती थी। गुजरात एटीएस उससे पूछताछ कर उसके अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है।

गुजरात एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लाभशंकर माहेश्वरी नामक व्यक्ति को आणंद के तारापुर से गिरफ्तार किया है। आरोपित अनेक मोबाइल नंबरों के जरिए पाकिस्तान को खुफिया जानकारी उपलब्ध करवा रहा था। इसके बदले उसे पाकिस्तान से विभिन्न माध्यमों से रुपये मिल रहे थे। फोन हैक कर इंडियन आर्मी के अधिकारियों का डिटेल लेकर इसे पाकिस्तान भेजता था। केन्द्रीय एजेंसियों को इसकी भनक लगने के बाद आरोपित पर नजर रखी जा रही थी।

Tags: