सूरत : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित "मारूड़ी ऊर्जा" कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण का शानदार प्रदर्शन

महाराजा अग्रसेन भवन, सिटी लाइट में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का उध्घाटन

सूरत : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम "मारूड़ी ऊर्जा" का आयोजन 27 और 28 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन भवन, सिटी लाइट में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे हुआ, जिसमें युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र जी भट्टड़, मारूड़ी ऊर्जा की चेयरपर्सन श्रीमती अनुराधा जी खेतान, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल जी लखोटिया, गुजरात प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष मीनू जी गोयल, भूतपूर्व राष्ट्रीय सहायक मंत्री रंजीत जी चौधरी, प्रकाश सुल्तानिया, अजय अग्रवाल और पूरी टीम उपस्थित रही।

कार्यक्रम में देशभर से 200 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं। इनमें श्रीमती तनुश्री पारीक (बीएसएफ की पहली महिला कोम्बोट ऑफिसर), आंचल कुमावत (लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स धारक) और युवा रत्ना प्रिया तीवारी (मिस इंडिया अर्थ) जैसी प्रेरणादायी महिलाओं ने भाग लिया। इन महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में अद्वितीय उपलब्धियां हासिल कर महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच सूरत के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज, अध्यक्ष प्रकाश बिंदल, सचिव विनय केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अमित केडिया, अभिषेक खेतान, प्रभात जालान, पंकज जालान, जागृति शाखा की अध्यक्ष नीलम जी गोयल, सचिव सलोनी चूड़ीवाल, कोषाध्यक्ष मनीषा कनोडिया और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

समग्र कार्यक्रम के दौरान सूरत शाखा संस्थापक प्रेरणाजी भाऊवाला ने मंच का सफल संचालन किया। 

महिला साड़ी वोकाथोन की संयोजक श्रीमती मनीषा जी कजारिया ने बताया कि 28 अप्रैल को सुबह 6 बजे श्रीश्याम मंदिर से अग्रसेन भवन तक 500 से अधिक महिलाएं साड़ी में सजकर भारतीयता का शानदार प्रदर्शन करेंगी।

यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में महिलाओं को प्रोत्साहित करने की एक महत्वपूर्ण पहल है।

Tags: Surat