बनासकांठा सीट पर कांग्रेस को झटका, क्षत्रिय समाज के अग्रणी ने पार्टी छोड़ी

प्रदेश उपाध्यक्ष के इस्तीफे से कांग्रेस उम्मीदवार की मुश्किल बढ़ी

बनासकांठा सीट पर कांग्रेस को झटका, क्षत्रिय समाज के अग्रणी ने पार्टी छोड़ी

पालनपुर, 29 मार्च (हि.स.)। बनासकांठा लोकसभा सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान गुजरात प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और थराद राजपूत समाज के प्रमुख डीडी राजपूत ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बनासकांठा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गेनीबेन ठाकोर को ऐन चुनाव के वक्त पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ छोड़ने से गहरा झटका लगा है।

बनासकांठा जिले के सरहदी क्षेत्र वाव-थराद तहसील के कांग्रेस के अग्रणी डीडी राजपूत ने अपने फॉर्म हाउस पर बैठक कर तमाम पदों के साथ कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय कांग्रेस ने आमंत्रण स्वीकार नहीं किया, इससे उनकी भावना आहत हुई है। उन्होंने आगामी दिनों में पार्टी के कार्यकर्ताओं और समाज के अग्रणियों-युवाओं के साथ मीटिंग कर निर्णय लेने की बात कही है। डीडी राजपूत वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार थे। सूत्रों के अनुसार 31 मार्च को सीआर पाटिल के हाथों वे केसरिया खेस धारण कर भाजपा में शामिल होंगे।