एक दिवसीय गौ सेवा संवर्धन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिवर का आयोजन हुआ

उत्तर प्रदेश की जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता एवं अग्रणी जीव संरक्षक अपूर्वा त्रिपाठी

एक दिवसीय गौ सेवा संवर्धन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिवर का आयोजन हुआ

उत्तर प्रदेश की जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता एवं अग्रणी जीव संरक्षक अपूर्वा त्रिपाठी की अध्यक्षता में एपिक फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय गौ सेवा संवर्धन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी शिविर का आयोजन मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित भारत रत्न मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित हासानंद गौशाला में कराया गया ।

हासानंद गौशाला के आसपास के गांव वालों को गऊ पालन के संबंध में विभिन्न जानकारी एवं संस्था द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं से अवगत कराया गया जिसमे गोबर से बनने वाले अनेक उत्पाद एवम् प्राकृतिक खाद आदि शामिल थे ।

पशु चिकित्सा इत्यादि की जानकारी मिलने से स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें इस प्रकार के  शिविर का विशेष लाभ प्राप्त हुआ है एवं पशु के स्वास्थ आहार एवं चिकित्सा के संबंध में संस्था द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारियां एवं सेवाएं विशेष रूप से लाभकारी प्रतीत हुई हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन यदि होता है तो उन्हें पशु संवर्धन के विषय में अनेक जानकारियां एवं संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जा रही अनेक सेवाओं का लाभ मिलने से उनके जीवन में अनेक कठिनाइयों का निवारण संभव हो सकेगा । 

संस्था के सदस्यों द्वारा संवेदनशील रूप से लोगों की समस्याओं का निवारण किया जाना विशेष रूप से सराहा गया विशिष्ट अतिथियों में संस्था के अन्य सदस्य ने भी सक्रिय भूमिका निभाई एवं भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों को पुनः आयोजन का आश्वासन दिया गया ।

Tags: Surat PNN